मेरे पड़ोसी का दिमाग भी कमाल की चीज़ है,
कभी चलता ही नहीं, फिर भी कहता—"तेज़ है!"

एक दिन बोला, “मैं जिम जॉइन कर आया,”
पर फोटो में जिम नहीं,
गेट के बाहर समोसे खाते नज़र आया!

मोबाइल में उसके 2000 सेल्फ़ी,
पर एक भी अच्छी नहीं,
कहता है—"कैमरा खराब है, मेरी गलती थोड़ी है भाई!"

कल बोला—"डाइट पर हूँ, मीठा बिल्कुल नहीं खाऊँगा,"
और शाम को देखा…
गुलाब जामुन से बात करता हुआ—
"तू आख़िरी है, उसके बाद कसम से नहीं खाऊँगा!"

ऐसे-ऐसे कारनामे वो रोज़ दिखाता है,
हँसी रोकना मुश्किल है,
पर बेचारौं का दिल बड़ा है…
इसलिए हमेशा हँसाता है! 😄

कोई टिप्पणी नहीं