तेरी आँखों में जब से अपना नाम दिखा है,
दिल ने हर धड़कन को बस तुझ पे मुकाम लिखा है।
हवा के हर झोंके में तेरी खुशबू का एहसास है,
साँसों के दरमियान अब तू ही तू पास है।
तेरी मुस्कान में छिपी है मेरी सारी रौशनी,
तेरे बिना अधूरी लगे ये दुनिया, ये जिंदगी।
मेरे हर ख़्वाब की मंज़िल तू, तू ही मेरा सफ़र,
इश्क़ के इस रास्ते में, बस तू और मैं—और कुछ भी नहीं दरमियाँ इधर-उधर।
अगर कभी तुझे लगे कि दुनिया साथ नहीं,
बस याद रखना…
तेरा हाथ थामे खड़ा हूँ मैं, और मेरा जहाँ सिर्फ़ तू ही।

Post a Comment