तेरे प्यार का हाल अलग ही है,
कभी मीठा सा जूस, कभी कड़क सी चाय है।
तू कहती है “मैं नाराज़ हूँ”,
पर दो मिनट बाद पूछती—“खाना खाया?”… वाह! ये कैसी लड़ाई है?
मैं बोलूँ “मैं ठीक हूँ”… तू बोले “झूठ पकड़ा गया!”
तेरे सामने तो गूगल भी बोले—“बहुत ज़्यादा डेटा मिल गया!”
तू जब हँसती है, दिल मेरा फिसल जाता,
और जब रूठती है… वाईफ़ाई जैसा signal चला जाता।
पर सच कहूँ—तेरे बिना सब आधा लगता,
जैसे बिना सॉस का मोमोज… बिल्कुल फीका-फीका लगता।
चलो आज लड़ाई नहीं,
ना ही कोई टकरार होगी,
मैं कॉमेडी करूँगा, तू हँसना—
यही हमारी लव स्टोरी सुपरहिट यार होगी!

Post a Comment