🌹 “तुम ही तो हो” 🌹
तुम्हारी मुस्कान से ही
मेरी सुबह शुरू होती है,
तुम्हारी धड़कन में ही
मेरी दुनिया ख़ुशियों से झरती है।
तुम हो तो रातों की
तन्हाई भी मीठी लगती है,
तुम हो तो ज़िन्दगी की
हर राह आसान सी लगती है।
तुम्हारी आँखों में देखूँ
तो सपने खिलते जाते हैं,
तुम्हारी बातों से
दिन मेरे महकते जाते हैं।
कभी रूठ जाओ तो
दिल बेचैन हो जाता है,
और मन मनाने को
हर पल राहों में डोल जाता है।
न जाने तुमको क्या कहूँ,
शब्द भी कम लगते हैं…
तुम ही तो हो वो जिसे
मेरे दिल ने अपने रब से माँगा है। 💖

Post a Comment